Noise का नया हेडफोन लॉन्च, कीमत 2000 से कम
            
            
            
            
        
              
               
              November 30, 2023
    
    
              
      Mona Dixit
     
           
		            
        
      
	                
          
		              
            
          
          
                          
              हेडफोन को स्लिीक और फोल्डेबल डिजाइन के साथ आया है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इस हेडफोन को डुअल डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              कंपनी ने इसे लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ पेश किया है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              हेडफोन 40mm ड्रायवर्स के साथ आता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
            
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              हेडफोन Jet Black, Space Blue और Chocolate Brown कलर में आया है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसमें 70 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसकी कीमत 1,999 रुपये है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              Noise वेबसाइट से खरीदने पर पहले 500 ग्राहकों को 100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसकी कीमत 1,999 रुपये है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              हेडफोन की सेल कल यानी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है।
              
             
                      
          
        
	  	                
          
		              
            
          
          
            
              Thanks For Reading!
              सस्ती स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कॉलिंग फंक्शन के साथ मिलेंगे गेम
              
			  
             
                      
          
          अगली वेब स्टोरी देखें.