आ गई Noise Luna Ring, रखेगी आपकी सेहत का ख्याल

October 04, 2023

Manisha

Noise Luna Ring भारत में जुलाई में लॉन्च हुई थी।

अब कंपनी ने अपनी स्मार्ट रिंग की कीमत रिवील कर दी है।

इस रिंग की कीमत 14,999 रुपये है।

इसमें पांच कलर ऑप्शन Rose Gold, Sunlit Gold, Stardust Silver, Midnight Black और Lunar Black मिलते हैं।

फीचर्स की बात करें, तो यह रिंग आपको कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर प्रोवाइड करती है।

यह रिंग आपकी नींद को मॉनिटर करती है।

इसके अलावा, यह रिंग आपकी फुल बॉडी हेल्थ को मॉनिटर करती है।

इसमें हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सिजन सेंसर के साथ-साथ टेम्परेचर मॉनिटर सेंसर भी मिलता है।

60 मिनट की चार्जिंग पर यह रिंग 7 दिन तक की यूसेज देती है।

इस रिंग को ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

बंपर डिस्काउंट, 33 हजार से कम में मिलेगा IPhone 12

अगली वेब स्टोरी देखें.