Noise ने लॉन्च किया 70 घंटे बैकअप वाला हेडफोन

December 01, 2023

Harshit Harsh

नॉइज ने वायरलेस हेडफोन Three भारत में लॉन्च किया है।

यह हेडफोन 70 घंटे प्लेबैक टाइम के साथ आता है। इसमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा यह 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है।

यह IPX5 वाटरप्रूफ रेटेड हेडफोन है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

इसके अलावा इसमें डुअल डिवाइस पेयरिंग और गेमिंग मोड का सपोर्ट मिलेगा।

इसमें 40mm का ऑडियो ड्राइवर है। साथ ही, लो लेटेंसी 45ms का सपोर्ट मिलता है।

यह तीन कलर ऑप्शन- Space Blue, Jet Black और Chocolate Brown में आता है।

इसकी कीमत 1,999 रुपये है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

सस्ता हो गया यूनीक डिजाइन वाला Nothing Phone (2)

अगली वेब स्टोरी देखें.