कॉलिंग फीचर के साथ Noise HRX Bounce लॉन्च, कीमत 2500 से कम

March 07, 2023

Ajay Verma

Display

न्वाइज की स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 240x240 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है।

Calling

लेटेस्ट स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है, जिसकी मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है।

Sports Mode

न्वाइज एचआरएक्स बाउंस में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, वॉच में 150 से ज्यादा कस्टामाइज वॉच फेस मिलते हैं।

Battery

वॉच में 230mAh की बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में पूरे 7 दिन तक चलती है। इसको 100 प्रतिशत चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

Other Features

न्वाइज की यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट-रेट मॉनिटर करने में सक्षम है। इसमें स्टेप व स्लीप ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, वॉच में रिमोट कैमरा कंट्रोल, टाइमर और वेदर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Price

Noise HRX Bounce स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। यह वॉच जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, एक्टिव ब्लैक, एक्टिव व्हाइट और एक्टिव ग्रीन कलर में अवेलेबल है।

Availability

न्वाइज की नई स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए नहीं है नॉच, जानें कैसे काम करता है फ्रंट कैमरा

अगली वेब स्टोरी देखें.