नई स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 240 x 280 पिक्सल है।
कंपनी ने कलरफिट विविड कॉल स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी है। इसके अलावा, वॉच के जरिए स्लीप ट्रैक की जा सकती है।
Noise ColorFit Vivid Call स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है।
न्वाइज की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
यह स्मार्टवॉच 260mAh की बैटरी से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेम, वॉइस असिस्टेंट, वेदर अपडेट और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।
Noise ColorFit Vivid Call स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये तय की गई है। इसे स्पेस ब्लू, सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, रोज पिंक और डीप वाइन कलर में खरीदा जा सकता है।