Noise लाया नया Colorfit Ultra 3 स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स

April 29, 2023

Mona Dixit

डिस्प्ले

इसमें 1.96 इंच का AMLOED डिस्प्ले दिया गया है। यह Always on Display के साथ आता है। इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं।

डिजाइन और स्ट्रैप

स्मार्टवॉच को मेटेलिक फिनिश के साथ लाया गया है। इसके साथ Jet Black और Glossy Silver मेटल स्ट्रैप और Classic Dark Brown, Classic Black और Classic Tan Brown कलर में लेदर स्ट्रैप मिल रहे हैं।

फीचर

इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा, यह 24 × 7 हार्ट रेट सेंसर, रक्त-ऑक्सीजन लेवल को मापने के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रैस सेंसर और नींद ट्रैकर जैसे फीचर्स से लैस है।

जानकारी

वॉच 100 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है। इसमें रनिंग, वॉकिंग और इंडोर रनिंग जैसे कुछ मोड ऑटो-ट्रैक भी होंगे।

अन्य सुविधाएं

अन्य सुविधाओं में मौसम अपडेट, स्टॉक अपडेट, कैलकुलेटर, न्यूजिक कंट्रोल, रिमाइंडर और जेश्चर कंट्रोल शामिल हैं। स्क्रीन को चालू करने के लिए दो बार टैप करें और इसे बंद करने के लिए स्क्रीन को कवर करें।

बैटरी

बैटरी लाइफ के बारे में बात करें तो इसे एक बार चार्ज करने पर यह 7 दिनों तक चलती है। हालांकि, BT कॉलिंग फीचर इनेबल होने पर बैटरी लाइफ केवल दो दिन होगा।

Noise ColorFit Ultra 3 Price

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इसे स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत 4,499 रुपये में लाया गया है। इसकी सेल 2 मई से शुरू हो जाएगी। लॉन्च के दौरान फोन पर 500 रुपये तक का ऑफ है।

Thanks For Reading!

शानदार साउंड क्वालिटी वाले ये हैं बेस्ट Headphones, कीमत 2000 रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.