इमोजी मैसेज वाली Noise स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 3000 से कम है कीम

August 01, 2024

Manisha

Noise ColorFit Ultra 3 Luminary वॉच फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है, जिसमें 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

यह वॉच Lumialert और Lumiping जैसे खास फीचर के साथ आती है।

वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें Dial Pad, Recent Call History जैसे फीचर्स मौजूद है।

वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन व स्पीकर मिलता है।

हेल्थ के लिए वॉच में हार्ट रेट, SpO2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके साथ वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं।

इस वॉच की की कीमत 2,999 रुपये है।

वॉच में Jet Black, Forest Green, Space Blue, Olive Green, Vintage Brown और Silver Grey जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Thanks For Reading!

आ गए धाकड़ फीचर्स वाले ईयरबड्स, कीमत 1200 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.