Noise Colorfit Plus 3 स्मार्टवॉच कई धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत और फीचर्स के लिए नीचे पढ़ें।
इस स्मार्टवॉच को इसके स्लीक डिजाइन और उन्नत फीचर्स के साथ बेहतर यूजर एक्पीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 3 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है।
Source: Techlusiveइसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ 1.96 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 550 nits है।
Source: Techlusiveस्मार्टवॉच में स्मार्ट डीएनडी भी है, जो रात के लिए नींद के दौरान नोटिफिकेशन को ऑफर करता है। इसके साथ ही यूजर्स की लाइफस्टाइल में इंटाग्रेशन के लिए ऑटो स्पोर्ट्स डिटेक्शन भी है।
Source: TechlusiveNoise ColorFit Pulse 3 हार्ट रेट, SpO2 लेवल, नींद के पैटर्न, तनाव के स्तर, सांस लेने के व्यायाम और महिला साइकिल ट्रैकिंग जैसे स्वास्थ्य मेट्रिक्स को ट्रैक करने में मदद करता है।
Source: Techlusiveइसमें नॉइज बज फीचर मिलता है, जो सीधे डायल-पैड से कॉल करने, कॉल लॉग तक पहुंच और स्मार्टवॉच पर 10 कॉन्टेक्ट को सेव करने की सुविधा देता है।
Source: Techlusiveइस स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज होने के बाद सात दिन तक चल सकती है। इसे वॉटर और डस्ट के लिए iP68 रेटिंग मिली है।
Source: Techlusiveस्मार्टवॉच Bluetooth 5.3, ब्लूटूथ कॉलिंग, इन-बिल्ट माइक, स्पीकर और सेंसर जैसे फीचर्स ऑफर करता है।
Source: Techlusiveस्मार्टवॉच में 100+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 170+ वॉच फेस मिलते हैं। यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच को अपनी पसंद के अनुसार पर्सनलाइज कर सकते हैं।
Source: Techlusiveस्मार्टवॉच को कंपनी ने कई ऑप्शन में पेश किया है। इसके जेट ब्लैक, विंटेज ब्राउन, सिल्वर ग्रे, जेड ग्रीन और रोज पिंक कलर आए हैं।
Source: Techlusiveइसकी कीमत 1,799 रुपये है। इसे कंपनी की वेबसाइट या फिर अमेजन से खरीद सकते हैं।
Source: TechlusiveThanks For Reading!
2000 रुपये से कम में मिलती हैं ये Bluetooth Calling वाली स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.