न्वाइज की नई स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 240*296 पिक्सल है।
Noise ColorFit Icon 3 में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है।
वॉच में ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच के जरिए स्लीप ट्रैक की जा सकती है।
Noise ColorFit Icon 3 में यूजर की फिटनेस के लिए 100 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
कंपनी के अनुसार, नई स्मार्टवॉच में 240mAh की बैटरी दी गई है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन और नॉर्मल यूसेज के साथ 7 दिन तक चलती है।
Noise ColorFit Icon 3 में इन-बिल्ट गेम, वॉइस असिस्टेंट के साथ पासवर्ड प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में QR कोड मिलता है, जिससे यूजर बिना फोन निकाले पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
Noise ColorFit Icon 3 की कीमत 1,999 रुपये है। इसे आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से Mauve, Space Blue, Midnight Gold, Calm Blue और Jet Black कलर में खरीदा जा सकता है।