कंपनी ने Noise Buds X में 12mm के ड्राइवर्स दिए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।
Noise Buds X में ब्लूटूथ 5.3 के साथ HyperSync टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे बड्स चार्जिंग केस के ओपन होते ही किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।
न्वाइज के लेटेस्ट ईयरबड्स में बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए क्वाड माइक यानी डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। साथ ही, इसमें न्वाइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है।
Noise Buds X में पावरफुल बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में 35 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। कंपनी का दावा है कि ये इयरबड्स 10 मिनट के चार्ज में 120 मिनट तक काम करते हैं।
न्वाइज बड्स एक्स का वजन 4.2 ग्राम है। इसको IPX4 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है।
Noise Buds X इयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है। यह बड्स स्नो व्हाइट और कार्बन ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
न्वाइज के नए ईयरबड्स बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।