35 घंटे तक चलने वाले Noise के नए ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 2000 से कम

February 28, 2023

Ajay Verma

Drivers

कंपनी ने Noise Buds X में 12mm के ड्राइवर्स दिए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।

Connectivity

Noise Buds X में ब्लूटूथ 5.3 के साथ HyperSync टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे बड्स चार्जिंग केस के ओपन होते ही किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।

Quad Mic

न्वाइज के लेटेस्ट ईयरबड्स में बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए क्वाड माइक यानी डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। साथ ही, इसमें न्वाइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है।

Battery

Noise Buds X में पावरफुल बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में 35 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। कंपनी का दावा है कि ये इयरबड्स 10 मिनट के चार्ज में 120 मिनट तक काम करते हैं।

Weight

न्वाइज बड्स एक्स का वजन 4.2 ग्राम है। इसको IPX4 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है।

Price

Noise Buds X इयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है। यह बड्स स्नो व्हाइट और कार्बन ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

Availability

न्वाइज के नए ईयरबड्स बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Thanks For Reading!

WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गया मैसेज? ऐसे लाएं वापस

अगली वेब स्टोरी देखें.