Noise के धांसू ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1700 से कम

July 26, 2023

Ajay Verma

Driver

Noise Buds Venus ईयरबड्स में शानदार साउंड के लिए 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं।

ANC

कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स में 30dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया है।

Gaming

इस ईयरबड्स में बेहतर गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड दिया गया है। इसके अलावा, बड्स में क्वाड माइक मिलता है।

Control

Noise Buds Venus टच कंट्रोल दिया गया है। यूजर इसके जरिए केवल टैप करके कॉल कट करने से लेकर गानें बदल सकते हैं।

Special Feature

नॉइस के लेटेस्ट ईयरबड्स में वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

Battery

कंपनी के मुताबिक, ईयरबड्स की बैटरी फुल चार्ज में 40 घंटे तक चलती है। इसको फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है।

Price

नॉइस के इस ईयरबड्स की असल कीमत 5,499 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत बड्स को 1,699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Colour Options

यह ईयरबड्स Stellar Brown, Cosmic Black, Lunar Ivory और Galaxy Green कलर में उपलब्ध है।

Availability

नॉइस के लेटेस्ट ईयरबड्स को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Noise Buds Aero

आपको बता दें कि कंपनी ने Buds Venus से पहले Buds Aero को 1,699 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसमें नॉइज कैंसिलेशन से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है।

Thanks For Reading!

Jio के धमाल प्लान, मिलेगा 150GB तक मोबाइल डेटा

अगली वेब स्टोरी देखें.