60 घंटे चलने वाले सस्ते ईयरबड्स लॉन्च, जानें फीचर

November 22, 2023

Ajay Verma

Noise Aura Buds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

शानदार साउंड के लिए ईयरबड्स में 12mm के ड्राइवर दिए गए हैं।

नए ईयरबड्स में टच कंट्रोल मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।

यह ईयरबड्स क्वाड माइक और नॉइस कैंसिलेशन फीचर से लैस है।

Noise Aura Buds की बैटरी फुल चार्ज में 60 घंटे तक चलती है।

इस ईयरबड्स को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

नॉइस के नए ईयरबड्स की कीमत 1,399 रुपये है। इसकी सेल 23 नवंबर से शुरू होगी।

Thanks For Reading!

IPhone जैसे लुक वाला सस्ता फोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 7 हजार

अगली वेब स्टोरी देखें.