ANC सपोर्ट के साथ Noise Air Buds 6 लॉन्च, जानें कीमत
Noise Air Buds 6 भारत में लॉन्च हो गए हैं, जिनमें 12.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं।
बड्स में 32dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) व Transparency mode मिलता है।
साथ ही इनमें क्वाड माइक का सपोर्ट मौजूद है, जो कि शानदार कॉलिंग में मददगार रहेंगे।
यह बड्स सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं।
इनमें Google की फास्ट पेयरिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है।
इन बड्स को आप Noise BudsLink ऐप के जरिए पेयर भी कर सकते हैं।
पानी से बचाव के लिए इनमें IPX5 रेटिंग दी गई है।
Noise Air Buds 6 की कीमत 2999 रुपये है, जिसे Amazon से खरीदा जा सकेगा।
Thanks For Reading!
फोन की कीमत में आया स्पीकर, जानें खासियत
अगली वेब स्टोरी देखें.