45 घंटे सुन सकेंगे नॉनस्टॉप गानें, आ गए धांसू बड्स
September 12, 2023
Manisha
Noise Air Buds 3 भारत में लॉन्च हो गए हैं।
इनमें 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं।
इनमें क्वाड माइक मिलते हैं, जो कि ENC को सपोर्ट करते हैं।
सिंगल चार्ज पर यह बड्स 45 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं।
10 मिनट की चार्जिंग पर यह बड्स 200 मिनट का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी5.3 का सपोर्ट दिया गया है।
पसीने व पारी की बौछारों से बचाव के लिए इसमें IPX5 रेटिंग दी गई है।
लो लैटेंसी 45ms तक की मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी5.3 का सपोर्ट दिया गया है।
यह बड्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं।
Thanks For Reading!
Apple ने अभी तक लॉन्च किए इतने आईफोन, देखें फोटो
अगली वेब स्टोरी देखें.