Nissan ने पेश की फ्यूचिरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार, देखकर कहेंगे- Wow
September 26, 2023
Harshit Harsh
Nissan ने नया स्पोर्टी कॉन्सेप्ट EV पेश की है, जो फ्यूचिरिस्टिक डिजाइन के साथ आती है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को निसान की लंदन डिजाइन टीम ने डिजाइन की है।
Nissan की डिजाइन टीम ने इस हैचबैक को कॉन्सेप्ट 20-23 नाम रखा है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में सर्किल डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है।
निसान मोटर्स यूरोपीय बाजार में केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही पेश करने की तैयारी में है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की फ्रंट डिजाइन आम हैचबैक से काफी अलग है।
देखने में यह एक 2-सीटर कार लग रही है।
इसमें केवल दो ही दरवाजे लगें हैं, जो ऊपर की तरफ खुलती है।
निसान मोटर्स की इस फ्यूचिरिस्टिक कार का कोई स्पेसिफिकेशन अभी रिवील नहीं किया गया है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को आने वाले कुछ साल में यूरोपीय बाजार में लॉन्च करेगी।
Thanks For Reading!
कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ गया सस्ता फोन, देखें स्टाइलिश लुक
अगली वेब स्टोरी देखें.