10,000 रुपये से भी कम में आएगा Moto E13, 8 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च

February 01, 2023

Rohit Kumar

Motorola ला रहा नया फोन

Motorola भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह एक किफायती स्मार्टफोन होगा।

यूरोप में हो चुका है लॉन्च

इस हैंडसेट का नाम Moto E13 होगा और यह फोन बीते महीने यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है।

टिप्स्टर ने दी जानकारी

भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग के संकेत टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके दी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 10,600 रुपये हो सकती है।

Moto E13 के स्पेसिफिकेशन

Moto E13 में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है। इसमें HD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें Unisoc Tiger T606 चिपसेट दिया है। इसमें दो ARM Cortex A75 cores मिलेंगे।

Moto E13 का कैमरा सेटअप

इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। इसमें LED flash लाइट मिलेगा। इसमें 5MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Moto E13 की बैटरी

इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 10W का चार्जिंग मिलेगा। इसमें डुअल सिम कार्ड और Bluetooth v5.0 की कनेक्टिविटी मिलेगी।

Moto E13 की लॉन्च डेट

मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है।

Thanks For Reading!

Netflix, Disney+ Hotstar या Prime Video? किसका प्लान है सबसे सस्ता

अगली वेब स्टोरी देखें.