Motorola ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन और दो स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Motorola ने हाल में तीन नए स्मार्टफोन और दो स्मार्टलॉच लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Motorola ने लॉन्च किए ये प्रोडक्ट

लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन की लिस्ट में Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) और Moto Edge+ (2023) शामिल है। वहीं, कंपनी ने Moto Watch 70 और Moto Watch 200 स्मार्टवॉच पेश किए हैं।

Source: Techlusive

Moto G 5G (2023)

इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले और 4GB RAM दी गई है। डिवाइस Snapdragon 480+ प्रोसेसर, 128GB स्टोरेज और 5000mAh से लैस है। इसमें 48MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Source: Techlusive

Moto G Stylus (2023)

इस फोन में MediaTek octa-core Helio G85 प्रोसेसर, 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। फोन 6.5 इंच के डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, Andriod 13 और 50MP डुअल रियर कैमरे के साथ आता है।

Source: Techlusive

Moto Edge+ (2023)

मोटोरोला का यह फोन 165Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 50MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

Source: Techlusive

Snapchat wb (31)

Moto Watch 70 इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। यह 100 वॉच फेस, 355mAh बैटरी और Moto Watch OS से लैस है। इसका वजन 48 ग्राम है।

Source: Techlusive

Moto Watch 200 go

Moto Watch 200 go में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसे 5ATM रेटिंग और SpO2 मीटर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ लाया गया है। इसमें 355mAh की बैटरी मिलती है।

Source: Techlusive

कीमतें

कंपनी ने स्मार्टवॉच की कीमतों और उपलब्धता का खुलासा अभी नहीं किया है। Moto G Stylus (2023) की कीमत $200 (लगभग 16,400 रुपये) है। Moto G 5G (2023) को $250 (लगभग 20,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। Moto Edge+ की कीमत $799 (लगभग 65,400 रुपये) है।

Source: Techlusive

Thanks For Reading!

50MP कैमरा और बढ़िया डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा Samsung का धाकड़ फोन!

अगली वेब स्टोरी देखें.