दमदार साउंड के लिए Mivi DuoPods K6 में 13mm के ड्राइवर दिए गए हैं।
ईयरबड्स में 50ms ultra-low latency मोड दिया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है। इसके अलावा, ईयरबड्स में डुअल-कनेक्शन मोड मिलता है।
मिवी ने अपने नए ईयरबड्स में स्मूथ वर्किंग के लिए AI-ENC Chip दी है।
यह ईयरबड्स AAC और SBC कोडैक सपोर्ट करता है।
ईयरबड्स में 380mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 50 घंटे तक चलती है।
इस TWS ईयरबड्स में Swift Charge टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 10 मिनट के चार्ज में 500 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलता है।
इस ईयरबड्स को IPX4 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर रसिस्टेंट है।
Mivi DuoPods K6 की कीमत 999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस ईयरबड्स को पिछले महीने लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1,399 रुपये रखी गई है।