YouTube चैनल बनाते समय जरूर ध्यान रखें ये खास बातें

June 12, 2023

Mona Dixit

सबसे पहले अपनी रुचि जानें

यूट्यूब चैनल बनाने से पहले अपने आप से पूछें कि आप किसमें रुचि रखते हैं और कि उद्देश्य से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं।

एक टॉपिक सिलेक्ट करें

अपनी रुचि और उद्देश्य समझने के बाद एक टॉपिक सिलेक्ट करें। सोचें कि आप अपनी रुचि और उद्देश्य के अनुसार किस टॉपिक पर किस प्रकार की वीडियो बनाएंगे, जो आपकी ऑडियंस को पसंद आएं।

अपनी टार्गेट ऑडियंस को समझें

इसके बाद अपनी टार्गेट ऑडियंस को समझें। कंटेंट क्रिएट करने से पहले अपकी ऑडियंस कौन सी है और उसके लिए क्या ज्यादा सही है, यह जानना बहुत जरूरी है।

सोच समझकर रखें नाम

यूट्यूब चैनल बनाते समय उसका नाम रखने से पहले अपना उद्देश्य, टॉपिक, ऑडियंस को जरूरी देखें और कोई ऐसा नाम रखें, जो सभी के लिए लिखने और बोलने में आसान हो। साथ ही SEO के मद्देनजर भी अच्छा हो।

अपने कॉम्पिटिशन को रिव्यू करें

अपने कॉम्पिटिशन के चैनल और उनकी ऑडियंस को देखना बहुत जरूरी है। चैनल्स और उनके फॉलोअर्स देखने से आपको समझ आएगा कि आपको किस प्रकार का कंटेंट लोगों को देना है।

रिसर्च करना है बहुत जरूरी

कोई भी नया काम करने से पहले रिसर्च करना बहुत जरूरी है। एक बार सब कुछ सोचने के बाद भी पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें और यह समझ लें कि आप, जो नाम, टार्गेट ऑडियंस सिलेक्ट कर रहे हैं, वो सही है या नहीं।

वीडियो लागातर करें अपलोड

यूट्यूब चैनल बनाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके पास इतना समय होना चाहिए ताकि आप हर रोज एक न एक वीडियो उपलोड कर सकें। इसके लिए आप कुछ वीडियो बनाकर रख सकते हैं और फिर चैनल क्रिएट करें।

अपनी इंस्पिरेशन जरूर खोजें

सबसे पहले आपको आपनी इंस्पिरेशन ढूंढनी चाहिए। यह समझना जरूरी है कि आप किसकी तरह होना चाहते हैं या क्या लोगों तक पहुंचना सही है।

शुरुआत में चीजों को साधारण रखें

शुरुआत में ज्यादा तगड़ी एडिटिंग वाले सॉफ्टवेयर का यूज न करें। पहले कम एडिटिंग वाली सिंपल वीडियो डालें।

एडिटिंग और वीडियो बनाने वाले टूल जानें

चैनल बनाने से पहले सभी एडिटिंग और वीडियो बनाने में काम आने वाले टूल को समझ लें ताकि आप चैनल बनाने के बाद बिना की परेशानी के जल्दी वीडियो अपलोड कर सकें।

Thanks For Reading!

50MP कैमरे वाले धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत 14000 रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.