Google Pay अपने यूजर्स के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी करता है, जिन्हें आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।
हमेशा ध्यान रखें कि UPI पिन केवल पेमेंट करने और बैलेंस देखने के लिए जरूरी है। पेमेंट लेने के लिए इसकी जरूरत नहीं होती तो कभी भी अपना UPI पिन किसी को न बताएं।
गूगल पे अकाउंट लॉग इन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को किसी के साथ शेयर न करें।
गूगल पे सपोर्ट पेज के अनुसार, कभी भी अपना ध्यान भटकाते हुए वित्तीय लेन-देन न करें। चाहे वह रिचार्ज हो, बिल का पेमेंट करना हो।
किसी के साथ अगर आप फोन पर हैं तो पेमेंट करने से बचें। किसी भी प्रेसर में आकर जल्दी से पेमेंट न करें।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कभी भी सेंसिटिव पर्सनल डिटेल शेयर करने की गलती न करें।
अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो पहले उसकी आडेंडिडिटी को कन्फर्म करें, उसके बाद ही पेमेंट करें।
कभी भी Google Pay के जरिए पेमेंट करते समय किसी स्क्रीन शेयरिंग ऐप का यूज नहीं करें।
कभी भी किसी मदद के लिए ऐप के द्वारा ही Google Pay के कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करें।
वेबसाइटों या लिंक के जरिए आपको भेजे गए फॉर्म पर अपना UPI पिन शेयर करने से सावधान रहें।