Google Pay से पेमेंट करते समय नहीं होगा फ्रॉड, ध्यान रखें ये बातें

June 09, 2023

Mona Dixit

जानकारी

Google Pay अपने यूजर्स के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी करता है, जिन्हें आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।

इस जगह नहीं शेयर करें अपना पिन

हमेशा ध्यान रखें कि UPI पिन केवल पेमेंट करने और बैलेंस देखने के लिए जरूरी है। पेमेंट लेने के लिए इसकी जरूरत नहीं होती तो कभी भी अपना UPI पिन किसी को न बताएं।

OTP ने करें शेयर

गूगल पे अकाउंट लॉग इन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को किसी के साथ शेयर न करें।

ध्यान से करें फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन

गूगल पे सपोर्ट पेज के अनुसार, कभी भी अपना ध्यान भटकाते हुए वित्तीय लेन-देन न करें। चाहे वह रिचार्ज हो, बिल का पेमेंट करना हो।

प्रेशर में न करें पेमेंट

किसी के साथ अगर आप फोन पर हैं तो पेमेंट करने से बचें। किसी भी प्रेसर में आकर जल्दी से पेमेंट न करें।

पर्सनल डिटेल न करें शेयर

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कभी भी सेंसिटिव पर्सनल डिटेल शेयर करने की गलती न करें।

पेमेंट से पहले कन्फर्म करें पहचान

अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो पहले उसकी आडेंडिडिटी को कन्फर्म करें, उसके बाद ही पेमेंट करें।

इस ऐप का कभी न करें यूज

कभी भी Google Pay के जरिए पेमेंट करते समय किसी स्क्रीन शेयरिंग ऐप का यूज नहीं करें।

ऐप के जरिए ही कस्टमर केयर तक पहुंचे

कभी भी किसी मदद के लिए ऐप के द्वारा ही Google Pay के कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करें।

फॉर्म या लिंक पर शेयर न करें UPI लिंक

वेबसाइटों या लिंक के जरिए आपको भेजे गए फॉर्म पर अपना UPI पिन शेयर करने से सावधान रहें।

Thanks For Reading!

Asur 2 की तरह कमाल की हैं ये 10 वेब सीरीज, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.