LG ने लॉन्च किया सूटकेस वाला टीवी, देखकर कहेंगे 'गजब'

August 17, 2023

Harshit Harsh

डिस्प्ले

LG का यह पोर्टेबल सूटकेस टीवी 27 इंच की LED स्क्रीन के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने ऐसे ही एक पोर्टेबल टीवी को जनवरी में StandbyME के नाम से लॉन्च किया था। इसमें Alpha 7 Gen 5 AI प्रोसेसर मिलता है।

डॉल्वी विजन का सपोर्ट

इसमें प्रीमियम डॉल्वी विजन हाई डायनैमिक रेंज फॉर्मेट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह बेसिक HDR10 फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है।

स्टीरियो स्पीकर्स

इस पोर्टेबल टीवी में बिल्ट-इन 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही, यह डॉल्वी एटमस साउंड फीचर को भी सपोर्ट करता है।

LG WebOS

यह पोर्टेबल टीवी LG WebOS स्मार्ट सिस्टम पर काम करता है। इसमें मुख्य वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सपोर्ट दिया गया है।

स्क्रीन मिररिंग

यह पोर्टेबल स्मार्ट टीवी Apple AirPlay 2 और स्क्रीन मिररिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसे एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी

इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में HDMI पोर्ट के साथ-साथ Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिवटी फीचर भी मिलता है।

वॉइस कमांड वाला रिमोट

इस टीवी के साथ दिए गए रिमोट को वॉइस रेकोग्नेशन फीचर्स भी मिलता है यानी इसके रिमोट को वॉइस से कंट्रोल किया जा सकता है।

सूटकेस में कैसे हुआ फिट?

इसके सूटकेस में एक स्टैंड लगा है, जिस पर इस टीवी को फिट किया गया है। इस टीवी की खास बात यह है कि इसे होरिजोन्टल और वर्टिकली दोनों तरफ घुमा सकेंगे।

कितनी है कीमत?

एलजी से इस पोर्टेबल टीवी की कीमत 999 डॉलर यानी लगभग 80,000 रुपये है। इसके साथ कंपनी प्री-ऑर्डर पर XBOOM 360 ब्लूटूथ स्पीकर फ्री दे रही है।

Thanks For Reading!

आ गया Telegram Stories फीचर, यूं करेगा सबकी छुट्टी

अगली वेब स्टोरी देखें.