Lenovo Tab Extreme में बड़ा 14.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3000x1876 और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिवाइस Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।
टैबलेट में Precision Pen 3 का सपोर्ट मिलता है। यह Dimensity 9000 चिपसेट और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है।
डिवाइस में 12300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। टैबलेट के साथ 68W का चार्जर मिलता है।
फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ फ्रंट में RGB सेंसर दिया गया है। इसके बैक साइड में 13MP का मेन कैमरा और 5MP फोकस लेंस मिल रहा है।
Tab Extreme में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, USB-C 3.2 Gen 1 पोर्ट, Display Out, रिवर्स चार्जिंग और स्पीकर दिए गए हैं।
टैबलेट octa JBL स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। इसका साइज 327.8x210.8x5.85mm और वजन लगभग 740 ग्राम है।
इस साल के अंत तक यह अमेरिका में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी कीमत $1,199 (लगभग 16277 रुपये) है। इसे Storm Grey कलर में लाया गया है।