Leica ने लॉन्च की सोने की घड़ी, हैरान कर देगी कीमत
December 01, 2023
Harshit Harsh
Leica ने नया लिमिटेड एडिशन ZM 1 गोल्ड एडिशन वॉच लॉन्च किया है।
जर्मन ब्रांड का यह लिमिटेड गोल्ड एडिशन केवल 50 यूनिट में पेश हुआ है।
इस वॉच में स्ट्राइकिंग गोल्ड और ब्लैक कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है।
इस वॉच का डायल 18 कैरेट रोज गोल्ड का बना है।
इसका डायल 41mm का है, जिसमें कस्टम मूवमेंट टाइम, डेट और पावर रिजर्व इंडिटेकर लगा है।
ZM 1 में एक रेड कैप्ड बटन सेट है, जिसमें तीन कंट्रोल और एक स्पेशल फंक्शन मिलेगा।
क्राउन के मूवमेंट से टाइम सेट किया जा सकेगा।
इस वॉच की कीमत 28 हजार डॉलर यानी लगभग 23.33 लाख रुपये है।
Thanks For Reading!
दिसंबर में धूम मचाने आ रहे ये धांसू फोन, देखें लिस्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.