1500 से कम वाले ईयरबड्स लॉन्च, मिल रहे धांसू फीचर्स

September 21, 2023

Mona Dixit

lava Probuds 22 में हाई बेस साउंड आउटपुट और प्रो गेम मोड मिलता है।

कंपनी ने इन्हें दो कलर व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया है।

इन बड्स में क्वाड माइक ENC टेक्नोलॉजी के साथ फआस्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

ईयरबड्स 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं।

10 मिनट चार्ज करने पर ये 2 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है।

चार्जिंग के लिए इसमें Type-C पोर्ट दिया गया है। फुल चार्ज होने में 90 मिनट लगते हैं।

यह मोनो और स्टीरियो दोनों कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं।

Lava ने ट्रूली वायरलेस Probuds 22 की कीमत 1399 रुपये है।

इन्हें लावा के ऑफलाइन और ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

AI फीचर के साथ आई दो धाकड़ स्मार्टवॉच, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.