Koo लेकर आया कई नए सेफ्टी फीचर्स, देखें लिस्ट

March 23, 2023

Mona Dixit

Koo के नए फीचर्स

Koo ने सोशल मीडिया पर यूजर्स की सेफ्टी बढ़ाने के उद्देश्य से नई एक्टिव मॉडरेशन फीचर लेकर आया है।

Misinformation and Disinformation

कंपनी ने एक इन-हाउस एल्गोरिथम डेवलप किया है, जिसे 'मिसइन्फो और डिसइन्फो एल्गोरिथम' कहता है। यह फर्जी समाचारों के पब्लिक और प्राइवेट दोनों सोर्स का यूज करके सभी वायरल और रिपोर्ट की गई नकली खबरों को लगातार और तुरंत स्कैन करता है।

Impersonation

ऐप का 'MisRep Algorithm' नाम का इन-हाउस एल्गोरिद्म नियमित रूप से अपने प्लेटफॉर्म को स्कैन करता है। यह उन लोगों के लिए सर्च करता है कि जो लोकप्रिय यूजर्स को उस कंटेंट, फोटो, वीडियो या लोकप्रिय व्यक्तियों की डिटेल का यूज करने का प्रयास कर रहा है।

Violence

यूजर्स को ऐसे कंटेंट के लिए चेतावनी ओवरले दिया जाता है, जिसमें अधिक ब्लड, जमा हुआ खून या हिंसात्मक कार्य शामिल होते हैं।

Toxic Comments and Hate Speech

कंपनी के अनुसार, इसकी इन-हाउस तकनीक 10 सेकंड से भी कम समय में टॉक्सिक कमेंट और अभद्र भाषा का पता लगाती है और उसे हटा देती है। इससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे जनता को दिखाई न दें।

Nudity

Koo के इन-हाउस "नो न्यूडिटी एल्गोरिथम" को कंपनी ने बाल यौन शोषण कंटेंट, नग्नता या यौन कंटेंट वाले फोटो या वीडियो को अपलोड करने के लिए यूजर्स द्वारा किए गए किसी भी प्रयास को एक्टिव से पहचानने और तुरंत ब्लॉक करने के लिए डिजाइन किया गया है।

जानकारी

कंपनी के इन नए फीचर्स से अब यूजर्स को ऐप का यूज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और वे सेव भी रहेंगे।

Thanks For Reading!

Fire-Boltt की सस्ती स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 123 स्पोर्ट्स मोड और कॉलिंग फीचर से है लैस

अगली वेब स्टोरी देखें.