अब नहीं खोएंगी कीमती चीजें, आ गया नया JioTag Air
JioTag Air भारत में लॉन्च हो गया है।
यह कंपनी का नया ट्रैकिंग डिवाइस है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए JioTag का अपग्रेड वर्जन है।
JioTag Air की खूबी है कि यह Apple के Find My Network पर कम्पैटिबल है।
साथ ही इसमें बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है, जो कि 90-120 dB साउंड प्रोवाइड करेगा।
इस डिवाइस को आपको बस अपने सामान जैसे चाभी, वॉलेट, लगैज आदि पर लगा देना है।
इसके बाद वो सामान जहां भी रहेगा उसकी लोकेशन आपको अपने फोन पर मिलती रहेगी।
JioThings app को आप गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
JioTag Air की कीमत 2,999 रुपये है, जिसे आप स्पेशल लॉन्च प्राइज के साथ 1499 रुपये में खरीद सकते हैं।
Thanks For Reading!
10,000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pocket Power Bank हुआ लॉन्च, जानें कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.