Jiobook का फर्स्ट लुक, Amazon पर दिखी झलक

July 24, 2023

Manisha

JioBook (2023)

JioBook (2023) लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है, जिससे लॉन्च से पर्दा उठ गया है।

Amazon लिस्टिंग

अमेजन लिस्टिंग में लैपटॉप के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी लॉन्च पहले रिवील कर दी गई है।

स्टूडेंट्स स्पेशल

प्रोमो इमेज में देखा जा सकता है कि लैपटॉप ‘Your ultimate learning partner’ टैगलाइन के साथ आएगा, जिससे साफ होता है कि यह लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए होगा।

लॉन्च डेट

जियोबुक लैपटॉप 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक यह लैपटॉप 4G कनेक्टिविटी के साथ JioOS का सपोर्ट मिलेगा।

चिपसेट

इसके अलावा, JioBook लैपटॉप ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा।

कनेक्टिविटी

इसके अलावा, लैपटॉप में एचडी वेबकैम और ब्लूटूथ व वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।

लाइटवेट

यह लैपटॉप पुराने वर्जन के मुकाबले हल्का होगा।

कीमत

कहा जा रहा है कि जियो के नए लैपटॉप की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी।

JioBook कीमत

याद दिला दें, पिछले साल अक्टूबर में JioBook लैपटॉप को 15,799 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Thanks For Reading!

1000 रुपये से कम में BoAt ने लॉन्च किए Airdopes 161 Pro TWS

अगली वेब स्टोरी देखें.