JioBook (2023) लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है, जिससे लॉन्च से पर्दा उठ गया है।
अमेजन लिस्टिंग में लैपटॉप के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी लॉन्च पहले रिवील कर दी गई है।
प्रोमो इमेज में देखा जा सकता है कि लैपटॉप ‘Your ultimate learning partner’ टैगलाइन के साथ आएगा, जिससे साफ होता है कि यह लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए होगा।
जियोबुक लैपटॉप 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा।
फीचर्स की बात करें, तो अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक यह लैपटॉप 4G कनेक्टिविटी के साथ JioOS का सपोर्ट मिलेगा।
इसके अलावा, JioBook लैपटॉप ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा।
इसके अलावा, लैपटॉप में एचडी वेबकैम और ब्लूटूथ व वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।
यह लैपटॉप पुराने वर्जन के मुकाबले हल्का होगा।
कहा जा रहा है कि जियो के नए लैपटॉप की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी।
याद दिला दें, पिछले साल अक्टूबर में JioBook लैपटॉप को 15,799 रुपये में लॉन्च किया गया था।