अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना झंझटभरा और खर्चिला होता है।
अगर आप अलग-अलग OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते, तो Jio आपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आता है।
जियो के इस प्लान में आपको एक साथ 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
सिर्फ ओटीटी ही नहीं जियो का यह प्लान यूजर्स की डेटा जरूरत को भी पूरा करता है।
यह जियो का फाइबर प्लान है, जिसकी कीमत 699 रुपये है।
इस प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot Select, SunNXT, Hoichoi, Discovery +, Universal +, ALTBalaji, ErosNow, Lionsgate Play, ShemarooMe और Jio Cinema ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इस प्लान में हर महीने 3.3TB डेटा 100Mbps की स्पीड पर मिलता है।