अलग-अलग सब्सक्रिप्शन का झंझट खत्म- Jio के एक प्लान में मिलेंगे 14 OTT सब्सक्रिप्शन

January 05, 2023

Manisha | Rohit Kumar

खर्चिला पड़ता है ओटीटी सब्सक्रिप्शन

अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना झंझटभरा और खर्चिला होता है।

एक प्लान में मिलेगा काफी कुछ

अगर आप अलग-अलग OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते, तो Jio आपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आता है।

4 OTT सब्सक्रिप्शन

जियो के इस प्लान में आपको एक साथ 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

अन्य बेनेफिट्स

सिर्फ ओटीटी ही नहीं जियो का यह प्लान यूजर्स की डेटा जरूरत को भी पूरा करता है।

कीमत

यह जियो का फाइबर प्लान है, जिसकी कीमत 699 रुपये है।

ओटीटी बेनेफिट्स

इस प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot Select, SunNXT, Hoichoi, Discovery +, Universal +, ALTBalaji, ErosNow, Lionsgate Play, ShemarooMe और Jio Cinema ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

डेटा

इस प्लान में हर महीने 3.3TB डेटा 100Mbps की स्पीड पर मिलता है।

Thanks For Reading!

CES 2023: कमाल के गैजेट और प्रोडक्ट से उठा पर्दा, देखें फ्यूचर टेक्नोलॉजी

अगली वेब स्टोरी देखें.