Jio के धांसू प्लान, मिलता है 50GB तक डेटा

Jio के कई डेटा बूस्टर प्लान आते हैं। इन प्रीपेड प्लान के जरिए यूजर्स डेटा पा सकते हैं। आज हम जियो के डेटा बूस्टर प्लान की लिस्ट देने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

Jio Booster Data Pack

Jio कुल 5 डेटा बूस्टर प्लान ऑफर करती है। इसमें 1GB डेटा से लेकर 50GB डेटा तक वाले पैक शामिल हैं।

Source: Techlusive

पहला प्लान

सबसे सस्ता प्लान 15 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी एक्टिव प्लान तक के लिे होती है।

Source: Techlusive

दूसरा प्लान

दूसरे प्लान 25 रुपये का आता है। इसमें कंपनी 2GB डेटा देती है। यह ही तब तक वैलिड है, जब तक एक्टिव प्लान की वैलेडिटी है।

Source: Techlusive

तीसरा प्लान

Jio 61 रुपये में 6GB डेटा ऑफर करता है। यह डेटा भी आप एक्टिव प्लान की वैलेडिटी तक यूज कर सकते हैं।

Source: Techlusive

चौथा प्लान

कंपनी के डेटा बूस्टर प्लान में 121 रुपये वाला पैक भी शामिल है। इसमें यूजर्स को 12GB डेटा एक्टिव प्लान की वैलेडिटी के साथ मिलता है।

Source: Techlusive

पांचवां प्लान

Jio का सबसे मंहगा प्लान 222 रुपये का है। यूजर्स इस प्लान के साथ 50GB डेटा पा सकते हैं। इसकी वैलेडिटी एक्टिव प्लान की वैलेडिटी तक है।

Source: Techlusive

फायदे

बता दें कि ये प्लान तब उपयोगी साबित होंगे, जब आपके एक्टिव प्लान का डेटा खत्म हो जाएगा। तब आप इसके जरिए डेटा पा सकते हैं।

Source: Techlusive

Thanks For Reading!

Call Of Duty खेलने के लिए 10 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, मक्खन की तरह चलेगा गेम

अगली वेब स्टोरी देखें.