Jio के धांसू प्लान, मिलता है 50GB तक डेटा

May 09, 2023

Mona Dixit

Jio Booster Data Pack

Jio कुल 5 डेटा बूस्टर प्लान ऑफर करती है। इसमें 1GB डेटा से लेकर 50GB डेटा तक वाले पैक शामिल हैं।

पहला प्लान

सबसे सस्ता प्लान 15 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी एक्टिव प्लान तक के लिे होती है।

दूसरा प्लान

दूसरे प्लान 25 रुपये का आता है। इसमें कंपनी 2GB डेटा देती है। यह ही तब तक वैलिड है, जब तक एक्टिव प्लान की वैलेडिटी है।

तीसरा प्लान

Jio 61 रुपये में 6GB डेटा ऑफर करता है। यह डेटा भी आप एक्टिव प्लान की वैलेडिटी तक यूज कर सकते हैं।

चौथा प्लान

कंपनी के डेटा बूस्टर प्लान में 121 रुपये वाला पैक भी शामिल है। इसमें यूजर्स को 12GB डेटा एक्टिव प्लान की वैलेडिटी के साथ मिलता है।

पांचवां प्लान

Jio का सबसे मंहगा प्लान 222 रुपये का है। यूजर्स इस प्लान के साथ 50GB डेटा पा सकते हैं। इसकी वैलेडिटी एक्टिव प्लान की वैलेडिटी तक है।

फायदे

बता दें कि ये प्लान तब उपयोगी साबित होंगे, जब आपके एक्टिव प्लान का डेटा खत्म हो जाएगा। तब आप इसके जरिए डेटा पा सकते हैं।

Thanks For Reading!

Taj सीजन 2 से लेकर Dahaad तक, इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होगा ये सब

अगली वेब स्टोरी देखें.