दिवाली से शुरू होगी Jio True 5G सर्विस, जानें 7 जरूरी बातें

September 13, 2022

Harshit Harsh | Rohit Kumar

इन 4 शहरों में शुरू होगी सर्विस

Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने बताया कि इस दिवाली से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में Jio True 5G सर्विस रोल आउट हो जाएगी। यूजर्स को 4G के मुकाबले 10 गुना स्पीड से इंटरनेट एक्सेस मिलने लगेगा।

2023 तक पूरे भारत में 5G सेवा

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 2023 तक Jio 5G सर्विस पूरे भारत में रोल आउट की जाएगी। कंपनी के पास 5G सर्विस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर रेडी है।

Made in India 5G सर्विस

Jio ने दावा किया है कि कंपनी पूरी तरह से भारत में डेवलप की गई टेक्नोलॉजी पर 5G सर्विस रोल आउट करेगी। Jio ने अपनी True 5G सर्विस के लिए Google, Meta, Microsoft, Intel, Cisco, Ericsson, Nokia, Samsung जैसी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

Jio 5G होगी True 5G सर्विस

कंपनी ने घोषणा की है कि Jio भारत में True 5G सर्विस रोल आउट करेगी। कंपनी की 5G सर्विस SA (Standalone) बैंड पर बेस्ड होगी, जिसकी वजह से यूजर को सुपरफास्ट स्पीड में इंटरनेट सर्विस मिलेगी।

Jio AirFiber से मिलेगी 2Gbps की स्पीड

Jio ने AGM 2022 में AirFiber हॉटस्पॉड डिवाइस की भी घोषणा की है। इस डिवाइस के जरिए यूजर्स को 2gbps तक की स्पीड से इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस पोर्टेबल डिवाइस को यूजर कहीं भी कैरी कर सकेंगे।

Jio 5G फोन जल्द होगा लॉन्च

Jio ने अपनी True 5G सर्विस के लिए Google, Meta, Microsoft, Intel, Cisco, Ericsson, Nokia, Samsung जैसी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद कंपनी अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है।

5G ब्रॉडबैंड सर्विस की तैयारी

पिछले एक साल से कंपनी अपनी 5G सर्विस को टेस्ट कर रही है। कंपनी ने देश में कुल 11 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, जिसकी मदद से हर गांव और शहर फास्ट ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ जुड़ेंगे।

Thanks For Reading!

9 रंगों में आती है Apple IPhone 14 Series, देखें पिक्चर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.