अब 90 से अधिक शहरों में उपलब्ध है Jio 5G, देखें पूरी लिस्ट

January 10, 2023

Mona Dixit

Jio 5G लॉन्च

Jio ने पिछले साल 5G सर्विस को भारत के कुछ ही देश में लॉन्च किया था। समय के साथ-साथ कंपनियां ने सर्विस को कई शहरों तक पहुंचा दिया है।

90 से ज्यादा शहरों में है सर्विस

अभी तक जियो 5G नेटवर्क 90 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने 4 अक्टूबर को सर्विस दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता में लॉन्च किया था।

इन शहरों से हुई शुरुआत

इसके बाद अक्टूबर, 2022 में कंपनी ने इसे नाथद्वारा और चेन्नई में बढ़ाया। फिर नवंबर, 2022 में सर्विस बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में उपलब्ध कराई गई।

नवंबर में इन शहरों में पहुंचा नेटवर्क

नवंबर में ही जियो 5G सर्विस पूणे और गुजरात की 33 जिलों में उपलब्ध कराई गई। फिर दिसंबर, 2022 तक सर्विस कोच्चि, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार, डेराबस्सी, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों तक पहुंची।

इस साल इन जगहों पर पहुंची सर्विस

जनवरी की शुरुआत में कंपनी ने सर्विस के रोल आउट को बढ़ाते हुए भुवनेश्वर, कटक, जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना, जेपुर, जोधपुर, उदयपुर और सिलीगुड़ी में पहुंचाया।

कल इन शहरों के लिए हुई रोल आउट

इसके बाद 9 जनवरी से Jio 5G Service आगरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर में भी उपलब्ध है।

आज यहां रोल आउट हुई सर्विस

आज सर्विस को असम, गुवाहाटी, हुबली-धारवाड़, मैंगलोर, बेलगाम, चेरतला, वारंगल, करीमनगर, सोलापुर में रोल आउट किया गया।

Thanks For Reading!

आ रहा है असली बाहुबली फोन- 22000mAh बैटरी संग मिलेगा 108MP कैमरा

अगली वेब स्टोरी देखें.