Jio 5G सर्विस इन 34 नए शहरों में लॉन्च, मिलेगा सुपरफास्ट स्पीड में इंटरनेट

March 15, 2023

Harshit Harsh | Rohit Kumar

34 नए शहरों में Jio 5G लॉन्च

Jio ने 15 मार्च को देश के 10 राज्यों के 34 नए शहरों में अपनी True 5G सर्विस लॉन्च की है। इन शहरों में यूजर्स को अब सुपरफास्ट स्पीड में इंटरनेट मिलेगा।

इन राज्यों में शुरू हुई सर्विस

जियो ने आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मेघालय, ओड़िसा, तामिलनाडु और तेलंगाना राज्यों और UT में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना

Jio ने आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कावाली, तनुकु, तुनी और विनुकोंडा में अपनी 5G सर्विस शुरू की है। वहीं, तेलांगाना के सूर्यापेट में यह सेवा शुरू हुई है।

हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर

हरियाणा के भिवानी, जिंद, कैथल, रेवाड़ी और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और कांगड़ा में Jio 5G लॉन्च हुआ है। वहीं, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कैथुआ, कटरा और सोपोर में अब 5G सर्विस मिलेगा।

केरल और कर्नाटक

दक्षिण भारत के कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानेबेन्नूर में Jio 5G सर्विस लॉन्च हुई है। वहीं, केरल के एक ही शहर अतिंगल में जियो की 5G सर्विस पहुंच गई है।

ओड़िशा और मेघालय

इनके अलावा मेघालय के तूरा और और उड़ीसा के भवानीपटना, जटानी, खोरदा और सुंदरगढ़ में जियो की 5G सर्विस लॉन्च हुई है।

तामिलनाडु

तामिलनाडु के नमक्कल, पुडुक्कोट्टई, रामानाथपुरम, सिवकासी, तिरूचेंगोडे और विलुपुरम में जियो की 5G सर्विस शुरू हुई। इस तरह Jio 5G अब देश के 365 शहरों में पहुंच गई।

Thanks For Reading!

होश उड़ाने आ गया Vivo का सस्ता 5G फोन, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.