टचस्क्रीन वाले ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत
            
            
            
            
           
		            
        
      
	                
          
		              
            
          
          
                          
              JBL Live Beam 3 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              यह ईयरबड्स टच स्क्रीन वाले स्मार्ट केस के साथ आता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसके जरिए कॉल पिक-कट से लेकर वॉल्यूम तक कंट्रोल किया जा सकता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इस ईयरबड्स में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए है, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसमें नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              जेबीएल के नए ईयरबड्स में 6 बीम-फोर्सिंग माइक्रोफोन दिए गए हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              ईयरबड्स में 680mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 36 घंटे तक का बैकअप टाइम देती है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इस ईयरबड्स की कीमत 13,999 रुपये है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
              
             
                      
          
        
	  	                
          
		              
            
          
          
            
              Thanks For Reading!
              108MP कैमरे के साथ आया धाकड़ फोन, देखें स्टाइलिश लुक
              
			  
             
                      
          
          अगली वेब स्टोरी देखें.