आ गई गले में पहनने वाली स्मार्टवॉच, कीमत है कम
itel Unicorn 2-in-1 Pendant स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है।
इसे गले और हाथ में दोनों में पहना जा सकता है।
इस स्मार्टवॉच की बॉडी Metallic की बनी है।
इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
इस वॉच से हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन, फीमेल हेल्थ और स्ट्रैस को मॉनिटर किया जा सकता है।
itel Unicorn वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 7 दिन तक चलती है।
इसकी कीमत 2,899 रुपये तय की गई है।
Thanks For Reading!
हिंदी में चलेगी BT कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, जानें दाम
अगली वेब स्टोरी देखें.