सिंगल चार्ज पर 30 घंटे चलने वाले बड्स लॉन्च, दाम मात्र 899
itel Rhythm TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो गए हैं।
इन बड्स में 10mm Bass Boost ड्राइवर्स दिए गए हैं।
शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें 2 माइक और AI Environment Noise Cancellation सपोर्ट दिया गया है।
पानी से बचाव के लिए इन बड्स में IPX5 रेटिंग दी गई है।
बड्स में 28mAh और चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी मिलती है।
कंपनी का दावा है कि बड्स सिंगल चार्ज पर 30 घंटे तक चलेंगे।
इनकी कीमत महज 899 रुपये है
बड्स में Ivory White, Space Grey, City Blue, and Dazzle Black कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Thanks For Reading!
इस दिन तहलका मचाने आ रहा IQOO का नया फोन!
अगली वेब स्टोरी देखें.