itel Pad 1 नाम का टैबलेट लॉन्च हो गया है। इसमें 10.1 इंच का स्क्रीन है। यह एक Android 12 (Go Edition) पर काम करने वाला टैबलेट है।
आईटेल के इस टैबलेट को 12999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टैबलेट को Deep Grey और Light Blue कलर वेरिएंट में पेश किया है।
itel Pad 1 में 10.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें HD+ 1280×800 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। यह टैबलेट octa-core SC9863A1 प्रोसेसर के साथ आता है।
इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी है।
itel Pad 1 में बैक पैनल पर 8MP का कैमरा सेटअप दिया है, जो 80 डिग्री फील्ड व्यू सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही LED FLASH लाइट का इस्तेमाल किया गया है।
6000एमएएच की बैटरी के साथ 10W का चार्जर भी देखने को मिलेगा।
इस टैबलेट में 4G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, वाईफाई, ओटीजी सपोर्ट और ब्लूटूथ दिए गए हैं। इसमें डुअल स्पीकर और 24W का स्पीकर मिलेगा, जो डॉल्बी एटमोस को सपोर्ट करते हैं।