iQOO नई सीरीज iQOO Z7 को 20 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। इसको लेकर कई लीक्स, रेंजर्स और टीजर सामने आ चुके हैं।
iQOO Z7 सीरीज में पंच होल, लो ब्लू लाइट एमिशन का फीचर है, जो आखों के लिए बेहतर है। दोनों ही फोन में एक ही साइज का डिस्प्ले मिलेगा।
iQOO Z7 में Snapdragon 782G chipset, 5,000mAh की बैटरी और 120W fast चार्जिंग मिलेगा।
iQOO Z7 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 64-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो OIS-इनेबल है।
इस हैंडसेट में Snapdragon 695, 6,000mAh की बैटरी और 80W rapid चार्जिंग मिलेगा। दोनों ही फोन Android 13 पर काम करेंगे।
iQOO Z7 को लेकर हाल ही में बताया है कि यह 12 GB of RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा।