iQOO Neo 7 5G में 12GB तक LPDDR5 RAM मिलेगी। फोन को 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। iQOO ने फोन के AnTuTu स्कोर का खुलासा करते हुए ऑफिशियल इवेंट पेज पर डिटेल कन्फर्म की गई है।
फोन में 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स को बैकग्राउंड में 32 ऐप तक रन करने में मदद करेगा।
फोन का एक और वेरिएंट आ सकता है, जिसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने फोन की अन्य डिटेल भी कन्फर्म कर दी है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही डिवाइस फुल साइज 3D कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा।
फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, सेल्फी के लिए डिवाइस 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस होगा।
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। iQOO की यह अपकमिंग फोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 पर रन करता है।
कीमत की बात करें तो कंपनी फोन के बेस मॉडल को भारत में 30,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।