करोड़ों का आईफोन 15, लगे हैं हीरे-जवाहरात

September 13, 2023

Manisha

iPhon 15 सीरीज लॉन्च हो गई है।

iPhone 15 Pro Max इस सीरीज का सबसे महंगा फोन है।

आईफोन 15 प्रो मैक्स फोन के टॉप 1TB वेरिएंट की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।

2 लाख रुपये सुनकर आप चौंक गए हैं, तो अब आपका सिर चक्कराने वाला है।

Caviar कंपनी ने iPhone 15 Pro Max का Diamond Snowflake कस्टमाइज्ड मॉडल निकाला है।

इस मॉडल की कीमत सुनकर आपका सिर चक्करा जाएगा।

इसकी कीमत 4,67,69,652 रुपये है।

यह आईफोन 18K व्हाइट गोल्ड से बना है।

इसमें 570 पीस लग्जरी डायमंड लगे हुए हैं।

इसके फीचर समान्य आईफोन 15 प्रो मैक्स के समान है।

Thanks For Reading!

2023 में Jio Cinema पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 10 Web Series

अगली वेब स्टोरी देखें.