आ गया अनोखा iPhone, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

March 14, 2024

Ajay Verma

लग्जरी ब्रांड Caviar ने iPhone 15 Pro का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

इस एडिशन का डिजाइन Apple Vision Pro से इंस्पायर्ड है।

इस एडिशन के टॉप में ऑरेंज कलर की लाइन और गोल आकार के वेंट्स हैं।

एडिशन के नीचे की तरफ एप्पल विजन प्रो का फ्रंट दर्शाया गया है।

इस पर ब्रांड का लोगो भी लगा है।

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले है।

इसमें A17 Pro चिप और 48MP का कैमरा मिलता है।

इस स्पेशल एडिशन की कीमत 8,060 डॉलर यानी करीब 6,68,000 रुपये है।

Thanks For Reading!

OnePlus लाया प्रोटेक्शन पैकेज, कीमत महज 269 रुपये

अगली वेब स्टोरी देखें.