लाखों रुपये का iPhone 15 Pro, जड़ा हुआ है सोना

September 19, 2023

Mona Dixit

दुबई बेस्ड लग्जरी ब्रांड Caviar ने लग्जरी कस्टमाइज iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पेश किए हैं।

कंपनी ने लिमिटेड एडिशन आईफोन मॉडल में गोल्ड का चैसिस दिया है।

कंपनी पांच मॉडल्स Ultra Gold, Ultra Black, Titan Black, Starry Night और Dark Red लाई है।

कैवियार पांच लिमिटेड एडिशन वर्जन में से प्रत्येक की केवल 99 यूनिट बनाएगा।

अल्ट्रा गोल्ड मॉडल की बात करें तो इसमें साटन फिनिश के साथ 18k सोने से बना चेसिस दिया गया है।

फोन के पीछे की तहफ बना Apple लोगो 24k सोने का है।

आईफोन 15 प्रो अल्ट्रा गोल्ड की कीमत $8 630 (लगभग 7,19,157 रुपये) है।

कैवियार ने साफ किया है कि अल्ट्रा गोल्ड वर्जन चुनिंदा लोगों के लिए है, इसमें मशहूर हस्तियां, राजनेता, एथलीट और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल हैं।

आईफोन 15 प्रो मैक्स अल्ट्रा गोल्ड की कीमत डॉलर 9,670 से शुरू है।

अल्ट्रा ब्लैक का चेसिस पीवीडी के साथ एविएशन टाइटेनियम से बना है। इसमें 24k सोने का Apple लोगो है।

Thanks For Reading!

होंडा लाई सूटकेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे दमदार फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.