12 सितंबर को रिलीज होगा iOS 16, यहां देखें 7 खास फीचर्स की लिस्ट

September 08, 2022

Devesh Jha | Rohit Kumar

Focus Filter

iOS 16 पर लॉक स्क्रीन पर विजेट भी आएंगे। एक नया ‘फोकस’ फिल्टर भी है जहाँ यूजर्स उन ऐप्स से नोटिफिकेशन्स को फिल्टर कर सकते हैं जिनकी उन्हें हमेशा आवश्यकता नहीं होती है।

Undo & Edit

Apple iOS 16 ओएस में एप्पल डिवाइस से भेजे जानें वाले मैसेज में भी कुछ फीचर्स को एड किया गया है। अब मैसेज में Undo और Edit का फीचर भी एड किया गया है। अब यूजर्स मैसेज को भेजने के बाद ए़डिट और अंडू भी कर पाएंगे।

iOS 16 Live Test

एप्पल आईफोन के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में लाइव टेक्स्ट का फीचर भी जोड़ा गया है। इसकी मदद से आपका फोन अब पिक्चर के साथ वीडियो में भी टेक्स्ट को पहचान कर कॉपी या ट्रांसलेट कर सकता है।

iOS 16 Shareplay

मैसेज में शेयरप्ले नाम का एक नया फीचर भी नए ओएस के जरिए आ रहा है। पिछले साल इसे फेसटाइम के लिए ऐलान किया गया था। अब यूजर्स मैसेज पर शेयर कंटेंट को भी देख पाएंगे।

iOS 16 Lock Screen

यूजर्स लॉक स्क्रीन को एक लंबे प्रेस के साथ कलर फिल्टर से लेकर फॉन्ट तक पिक्चर के समय के लिए कस्टमाइज़ करने में सक्षम होंगे।

iOS 16 Apple Maps

यात्रा को और मज़ेदार बनाने के लिए Apple मैप्स को अधिक 3D विवरण के साथ नई सुविधाएँ मिल रही हैं। आप Apple पर 16 स्टॉप सेट कर पाएंगे। स्टॉप जोड़ने के लिए आप सिरी का भी उपयोग कर सकते हैं।

iOS 16 Apple Pay Later (EMI)

एप्पल ने US यूजर्स के लिए Wallet में Apple Pay Later फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स Apple Pay द्वारा की गई खरीदारी के पेमेंट को चार हिस्सों में बांट सकते हैं। इस पेमेंट को चुकाने के लिए यूजर्स के पास 6 हफ्तों का समय होगा और यहां किसी भी तरह की फीस या ब्याज नहीं लगेगा।

Thanks For Reading!

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म सिर्फ 75 रुपये में करें बुक, ऐसे...

अगली वेब स्टोरी देखें.