iOS 16 पर लॉक स्क्रीन पर विजेट भी आएंगे। एक नया ‘फोकस’ फिल्टर भी है जहाँ यूजर्स उन ऐप्स से नोटिफिकेशन्स को फिल्टर कर सकते हैं जिनकी उन्हें हमेशा आवश्यकता नहीं होती है।
Apple iOS 16 ओएस में एप्पल डिवाइस से भेजे जानें वाले मैसेज में भी कुछ फीचर्स को एड किया गया है। अब मैसेज में Undo और Edit का फीचर भी एड किया गया है। अब यूजर्स मैसेज को भेजने के बाद ए़डिट और अंडू भी कर पाएंगे।
एप्पल आईफोन के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में लाइव टेक्स्ट का फीचर भी जोड़ा गया है। इसकी मदद से आपका फोन अब पिक्चर के साथ वीडियो में भी टेक्स्ट को पहचान कर कॉपी या ट्रांसलेट कर सकता है।
मैसेज में शेयरप्ले नाम का एक नया फीचर भी नए ओएस के जरिए आ रहा है। पिछले साल इसे फेसटाइम के लिए ऐलान किया गया था। अब यूजर्स मैसेज पर शेयर कंटेंट को भी देख पाएंगे।
यूजर्स लॉक स्क्रीन को एक लंबे प्रेस के साथ कलर फिल्टर से लेकर फॉन्ट तक पिक्चर के समय के लिए कस्टमाइज़ करने में सक्षम होंगे।
यात्रा को और मज़ेदार बनाने के लिए Apple मैप्स को अधिक 3D विवरण के साथ नई सुविधाएँ मिल रही हैं। आप Apple पर 16 स्टॉप सेट कर पाएंगे। स्टॉप जोड़ने के लिए आप सिरी का भी उपयोग कर सकते हैं।
एप्पल ने US यूजर्स के लिए Wallet में Apple Pay Later फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स Apple Pay द्वारा की गई खरीदारी के पेमेंट को चार हिस्सों में बांट सकते हैं। इस पेमेंट को चुकाने के लिए यूजर्स के पास 6 हफ्तों का समय होगा और यहां किसी भी तरह की फीस या ब्याज नहीं लगेगा।