Instagram यूजर्स अब GIFs के साथ स्टोरीज और पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं।
GIF फीचर के अलावा इंस्टाग्राम ने कुछ और फीचर जोड़े हैं, जो ऐप पर बेहतर कंट्रोल देते हैं।
स्टोरी पर GIF से रिप्लाई देने के लिए नीचे आ रहे Send Message बटन पर क्लिक करें।
यहां आपको राइट साइड में GIF का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
ऐसा करते ही आपके सामने कई GIF आ जाएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार, कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
अगर लिस्ट में से कोई GIF नहीं चाहिए तो सर्च GIF ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च कर लें।
हाल में ऐप में Quite मोड और चैनल जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं।