Instagram स्टोरी के लिए आया नया फीचर, अब GIF से ऐसे दें रिएक्शन

February 18, 2023

Mona Dixit

आया नया फीचर

Instagram यूजर्स अब GIFs के साथ स्टोरीज और पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं।

जानकारी

GIF फीचर के अलावा इंस्टाग्राम ने कुछ और फीचर जोड़े हैं, जो ऐप पर बेहतर कंट्रोल देते हैं।

स्टोरी पर GIF से दें रिप्लाई

स्टोरी पर GIF से रिप्लाई देने के लिए नीचे आ रहे Send Message बटन पर क्लिक करें।

दूसरा स्टेप

यहां आपको राइट साइड में GIF का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

ऐसा करते ही आपके सामने कई GIF आ जाएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार, कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

चौथा स्टेप

अगर लिस्ट में से कोई GIF नहीं चाहिए तो सर्च GIF ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च कर लें।

अन्य नए फीचर्स

हाल में ऐप में Quite मोड और चैनल जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं।

Thanks For Reading!

Jio, Airtel और Vi के धांसू रिचार्ज प्लान, 500 रुपये से कम में मिलेंगे ये बेनेफिट

अगली वेब स्टोरी देखें.