ट्विटर की तरह मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक में हैशटैग मिलता है। हालांकि, अभी थ्रेड्स में यह नहीं है।
ट्विटर को किसी भी वेब ब्राउजर पर एक्सेस किया जा सकता है। थ्रेड्स की एक आधिकारिक वेबसाइट Threads.net है। यह यूजर्स को थ्रेड्स का Android या iOS वर्जन डाउनलोड करने के लिए रीडायरेक्ट करती है।
ट्विटर के ब्लू सब्सक्राइबर ट्वीट को एडिट कर सकते हैं। हालांकि, थ्रेड्स में अभी ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती है।
थ्रेड्स डायरेक्ट मैसेज की सुविधा नहीं देता है। प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सीधा एक-दूसरे से नहीं जुड़ सकते हैं। हालांकि, ट्विटर में यह सुविधाएं मिलती हैं।
ऑल्ट टेक्स्ट किसी फोटो या वीडियो की डिटेल होती है। थ्रेड्स में ये सुविधा नहीं मिलती है। यह अभी कंप्यूटर-जनरेटेड ऑप्शनल टेक्स्ट का यूज करता है।
ट्रेंडिंग टॉपिक्स ट्विटर पर चल रही खबरों को देखने का सबसे आसान तरीका है। थ्रेड्स में अभी यह सेक्शन नहीं है।
थ्रेड्स विज्ञापन नहीं दिखाता है, जबकि ट्विटर वर्तमान में विज्ञापनों से भरा पड़ा है।
थ्रेड्स को ब्लॉग में एम्बेड नहीं कर सकते हैं। यह सुविधा लंबे समय से ट्विटर के लिए उपलब्ध है।
ट्विटर में "आपके लिए" और "फॉलो करने योग्य" फीड है। थ्रेड्स में केवल एक ही फीड मिलता है।
ट्विटर में यूजर्स क्रोनोलॉजिकल फीड इनेबल कर सकते हैं। अभी, थ्रेड्स के पास यह सुविधा नहीं है।