हाल ही में मुंबई से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां महिला Instagram स्कैम का शिकार हुई और अकाउंट से 61,000 रुपये गंवा बैठी।
रिपोर्ट्स की मानें, तो महिला Instagram पर Reels देख रही थी, इसी दौरान उसे रील्स में लोन का एक विज्ञापन दिखा।
महिला ने लोन अप्लाई पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उनके सामने एक फॉर्म खुल गया। फॉर्म में कुछ निजी जानकारी मांगी गई थी।
डिटेल्स भरने के कुछ घंटों बाद उन्हें कॉल आया। बातचीत के बाद ठगों ने महिला को लोन लेने के लिए राजी कर लिया।
लोन की प्रोसेसिंग फीस के लिए महिला को ठगों ने QR कोड भेजा।
महिला ने फीस भर तो दी, लेकिन ठगों ने कहा पेमेंट में कुछ दिक्कत आ रही है। इसी तरह उन्होंने महिला से दो-तीन बार पेमेंट करवाई। चौथी बार में महिला को शक हुआ और उन्होंने पेमेंट करने से मना कर दिया।
इसके बाद जैसे ही महिला लोन ऑफिस के दिए पते पर पहुंची, तो पाया वहां कोई लोन ऑफिस ही नहीं है। इस प्रकार महिला ने इंस्टाग्राम के जरिए 61,000 रुपये गंवा दिए।