सावधान! Instagram Reel देखकर महिला ने गवाएं 61000 रुपये, जानें पूरा मामला

February 26, 2023

Manisha

Instagram स्कैम

हाल ही में मुंबई से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां महिला Instagram स्कैम का शिकार हुई और अकाउंट से 61,000 रुपये गंवा बैठी।

Reels में दिखा विज्ञापन

रिपोर्ट्स की मानें, तो महिला Instagram पर Reels देख रही थी, इसी दौरान उसे रील्स में लोन का एक विज्ञापन दिखा।

भरी निजी डिटेल्स

महिला ने लोन अप्लाई पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उनके सामने एक फॉर्म खुल गया। फॉर्म में कुछ निजी जानकारी मांगी गई थी।

लोन देने के बाहने ठगी

डिटेल्स भरने के कुछ घंटों बाद उन्हें कॉल आया। बातचीत के बाद ठगों ने महिला को लोन लेने के लिए राजी कर लिया।

QR कोड

लोन की प्रोसेसिंग फीस के लिए महिला को ठगों ने QR कोड भेजा।

यूं हुआ शक

महिला ने फीस भर तो दी, लेकिन ठगों ने कहा पेमेंट में कुछ दिक्कत आ रही है। इसी तरह उन्होंने महिला से दो-तीन बार पेमेंट करवाई। चौथी बार में महिला को शक हुआ और उन्होंने पेमेंट करने से मना कर दिया।

61,000 की ठगी

इसके बाद जैसे ही महिला लोन ऑफिस के दिए पते पर पहुंची, तो पाया वहां कोई लोन ऑफिस ही नहीं है। इस प्रकार महिला ने इंस्टाग्राम के जरिए 61,000 रुपये गंवा दिए।

Thanks For Reading!

Noise की शानदार स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से है लैस

अगली वेब स्टोरी देखें.