Infinix Zero Ultra 5G कंपनी का अगला फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन होने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के भारत लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
टिप्सटर Paras Guglani ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फोन के भारत लॉन्च की जानकारी दी है। फोन का चार्जर U1800XIA मॉडल नंबर के साथ BIS पर स्पॉट किया गया है।
180W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस BIS सर्टिफिकेशन साइट पर फोन का चार्जर U1800XIA मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है, जो 180W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
कंपनी ने 180W Thunder Charge टेक्नोलॉजी जुलाई में पेश की थी, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 4,500mAh बैटरी को 4 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज कर देती है।
Infinix Zero Ultra 5G कंपनी का पहला फोन होगा, जो 108W फास्ट चार्जर के साथ आएगा।
Infinix Zero Ultra 5G फोन में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है।
यह फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी।