Infinix Zero Book Ultra भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

January 21, 2023

Mona Dixit

डिस्प्ले

लैपटॉप में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 nits है। इसमें दो USB Type-A 3.0, USB Type-C port, HDMI 1.4 जैसे फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी

Infinix के इस अपकमिंग लैपटॉप में 76Whr बैटरी की बैटीर दी जाएगी। यह 96W पोर्टेबल हाईपर फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा।

फीचर्स

इसमें overboost switch नाम की एक यूनिक overboost switch हार्डवेयर की मिलेगी। यह तीन Eco mode, Bal mode और Overboost मोड में आएगा।

रैम और स्टोरेज

Infinix Zero Book Ultra में कंपनी 1TB तक SSD स्टोरेज देगी। डिवाइस 32GB तक RAM के साथ आएगा। इसे 16GB RAM 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उतारा जाएगा।

प्रोसेसर

Infinix के इस लैपटॉप में Intel Core-i9 प्रोसेसर दिया जाएगा। डिवाइस के Core i7 and Core i5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट भी आएंगे।

Infinix Zero Book Ultra Launch

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Zero Book Ultra को भारत में 31 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कीमत

Infinix भारतीय बाजार में Infinix Zero Book Ultra करने की तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी लॉन्चिंग डेट, फीचर्स और सेल की डिटेल सामने आई है। आइये, जानें।

Thanks For Reading!

64MP कैमरा वाले धांसू स्मार्टफोन, बनेंगे आपकी पहली पसंद

अगली वेब स्टोरी देखें.