आ गए धांसू ईयरबड्स, फुल चार्ज में 28 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी
August 22, 2024
Ajay Verma
Infinix ने भारत में दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं।
ये ईयरबड्स Infinix XE27 और Infinix Buds Neo TWS हैं।
दोनों में गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड मिलता है।
इन दोनों में नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने एक्सई27 और बड्स निओ में टच कंट्रोल दिया गया है।
इनफिनिक्स एक्सई27 और बड्स निओ में गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट मिलता है।
दोनों ईयरबड्स की बैटरी फुल चार्ज में 28 घंटे से ज्यादा चलती है।
Infinix XE27 और Buds Neo TWS की कीमत क्रमश: 1,699 और 1,399 रुपये है।
Thanks For Reading!
आ गए OnePlus Buds Pro 3, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 43 घंटे
अगली वेब स्टोरी देखें.