भारत में Apple का पहला ऑफिशियल स्टोर खुलने जा रहा है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म कर दी है।
Apple ने अपने पहले स्टोर का पता कंफर्म कर दिया है। यह स्टोर मुंबई BKC, G1-G2, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है।
Apple ने वेबसाइट पर अभी स्टोर का पता ही कंफर्म किया है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर इस स्टोर की पहली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में स्टोर की पहली झलक देखने को मिलती है, जिसमें Apple BKC Arriving Soon लिखा है।
मुंबई के इस Apple स्टोर की ओपनिंग कब की जाएगी, फिलहाल इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
अभी तक जिन स्टोर्स से आपने Apple प्रोडक्ट्स खरीदें है, वो कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स नहीं है। यह कंपनी के ऑथराइज्ड पार्टनर स्टोर हैं।
कहा जा रहा है कि मुंबई के बाद अन्य शहरों में भी ऐप्पल स्टोर्स खोले जाने हैं, जिनमें दिल्ली शहर भी शामिल है। फिलहाल कंपनी ने दिल्ली स्टोर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।