हो जाएं तैयार, भारत में यहां खुलेगा Apple का पहला स्टोर

April 05, 2023

Manisha

भारत में Apple का पहला स्टोर

भारत में Apple का पहला ऑफिशियल स्टोर खुलने जा रहा है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म कर दी है।

यहां खुलेगा स्टोर

Apple ने अपने पहले स्टोर का पता कंफर्म कर दिया है। यह स्टोर मुंबई BKC, G1-G2, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है।

स्टोर का पता कंफर्म

Apple ने वेबसाइट पर अभी स्टोर का पता ही कंफर्म किया है।

फोटो हुई वायरल

बुधवार को सोशल मीडिया पर इस स्टोर की पहली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में स्टोर की पहली झलक देखने को मिलती है, जिसमें Apple BKC Arriving Soon लिखा है।

ओपनिंग डेट

मुंबई के इस Apple स्टोर की ओपनिंग कब की जाएगी, फिलहाल इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

ऑथराइज्ड पार्टनर

अभी तक जिन स्टोर्स से आपने Apple प्रोडक्ट्स खरीदें है, वो कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स नहीं है। यह कंपनी के ऑथराइज्ड पार्टनर स्टोर हैं।

दिल्ली Apple स्टोर

कहा जा रहा है कि मुंबई के बाद अन्य शहरों में भी ऐप्पल स्टोर्स खोले जाने हैं, जिनमें दिल्ली शहर भी शामिल है। फिलहाल कंपनी ने दिल्ली स्टोर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Thanks For Reading!

लंबी बैटरी लाइफ और शानदार साउंड वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 1500 रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.